राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड ("मिनी रत्न" केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार) ग्रामीण भारत का उत्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी समाधान के माध्यम से
डॉ. पी.एन. शर्मा ने आज दिनांक 01.08.2024 को प्रबंध निदेशक, राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, जयपुर का अतिरिक्त प्रभार गृहण किया है। डॉ. पी. एन. शर्मा ने वर्ष 1992 में सहायक अभियंता के रूप में रील में अपना कैरियर शुरू किया था। उन्होंने मानव संसाधन (HR) एवं सूचना प्रौद्योगिकी (IT) में एमबीए एवं राजस्थान विश्वविद्यालय से "प्रबंधन संकाय" में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार से पहले वे रील में महाप्रबंधक (नवीन परियोजना) के पद पर थे। उनके पिछले 34 वर्षों के दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी समर्पित सेवा और प्रतिबद्ध मेहनत से कंपनी की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे डेयरी क्षेत्र, नवीकरणीय ऊर्जा-सौर एवं पवन ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, सीसीटीवी निगरानी सिस्टम, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, भू-स्थानिक ड्रोन सर्वेक्षण एवं औद्योगिक क्षेत्रों हेतु समाधान विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों और रील श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने डॉ. शर्मा को बधाई दी।
भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. शर्मा को प्रबंध निदेशक (कार्यवाहक) के रूप में प्रभार दिया गया है। रील एक “मिनी रत्न” केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कॉर्पोरेट जगत के कर्मचारियों और व्यापारिक सहयोगियों को हार्दिक धन्यवाद दिया।
डॉ. शर्मा ने बताया कि कंपनी विगत कुछ वर्षों से कोरोना महामारी के बाद कुछ कारोबारी चुनौतियों का सामना करते हुये अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा कर लाभ अर्जित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। वर्तमान समय में कंपनी के पास राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय निर्यात के अच्छे व्यावसायिक कार्यादेश है। उन्होने सभी कर्मचारियों को एक समूह भावना से आगे बढ़ते हुये अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने हेतु प्रेरित किया। कंपनी के कर्मचारियों ने डॉ. शर्मा को कंपनी के व्यावसायिक लक्ष्यों को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत रील मुख्यालय परिसर में पौधरोपण कर सभी कर्मचारियों को प्रेरित करते हुये इस अभियान की सफलता में अपना सहयोग देने का आव्हान किया।